ब्यूरो रिपोर्ट।
लोक निर्माण विभाग बड़कोट के अंतर्गत सारीगाड़ मोलागाव मोटर मार्ग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार ने बताया है कि सारीगाड़ मोलागाव मोटर मार्ग मे अधिकतर जगह रोड पर गड्ढे हो रखे है और पुराना डामर भी इस मोटर मार्ग का अधिकतर जगह से उखड़ रखा है जिसके लिए पूरी सड़क का डामरीकरण होना जरूरी है, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार ने कहा है कि संपूर्ण रोड का विभाग को डामरीकरण करना चाहिए जिससे कि क्षेत्र के लोगों को समस्या ना हो , लोक निर्माण विभाग बड़कोट के द्वारा कराए जा रहे हैं पैच वर्क के कार्य पर कहा है कि वह ठेकेदार के द्वारा कराए जा रहे कार्य से तो संतुष्ट है लेकिन, बहुत कम जगह पर पेचवर्क का कार्य हो रहा है जिससे अधिकतर बड़े गड्ढे छूट रहे हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही बताया कि पूरे मोटर मार्ग पर अधिकतर स्कवर और नालियां बंद पड़ी हुई है जिसकी वजह से आए दिन बरसात का पानी सड़क पर बहता रहता है , क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामीणों ने विभाग से मांग करी है कि क्षेत्र के स्कवर और नालियों को खोला जाए और पूरे रोड का डामरीकरण किया जाए।