ब्यूरो रिपोर्ट ।
उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी के बाद गंगा घाटी दौरे पर चिन्यालीसौड़ मैं मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने चिन्यालीसौड़ में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की, इस दौरान नेहा जोशी ने महिलाओं के साथ समूह के माध्यम से रोजगार के संबंध में विस्तृत चर्चा की, धरातल पर हो रहे समूह के माध्यम से स्वरोजगार कार्यों एवं समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण, मार्केटिंग आदि में हो रही समस्या आदि के बारे में चर्चा की, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जाए इस संबंध में मोटे अनाज (मिलेट), कताई, बुनाई, सिलाई , जुस, आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की , और इस संबंध में क्षेत्र की महिलाओं कि आजीविका बढ़ाने एवं प्रशिक्षण आदि के संबंध में मंत्री गणेश जोशी , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करने के बाद कहीं, साथ ही बताया कि उन्होंने कैरियर की शुरुआत समूह में काम करके ही की, नेहा जोशी ने सभी महिलाओं के साथ उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद के लिए मार्केटिंग आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की , इस दौरान समूह कि महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद की सराहना भी की।
इस दौरान कार्यक्रम में आजीविका मिशन की प्रबंधक सोनिया गुसाईं एवं सीमा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्री चैन सिंह महर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम रमोला, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री शीशपाल चंद रमोला , खंड विकास अधिकारी श्री पुरुषोत्तम सकलानी तथा सहायक खड़ विकास अधिकारी श्री अमन सिंह बिष्ट ,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वंदना सोनी , युवा किसान बालकराम नौटियाल, मंडल महामंत्री मनीष कुकरेती , संजय कंडियाल ,टिका सिंह महंत एवं 25 गांव कि 29 स्वयं सहायता समूह कि 80 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही।