उत्तरकाशी।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कंडारी में तैनात योग प्रशिक्षक योगाचार्य राजमोहन सिंह रावत की ओर से विभिन्न ग्रामों एवं स्कूलों में सूक्ष्म योगासन,व्यायाम सूर्य नमस्कार आदि करवाया जा रहा है योगाचार्य राजमोहन सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तहत अस्वस्थ लोगो को स्वस्थ रहने व स्वस्थ लोगों को दीर्घकालीन स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं उसी के तहत कंडारी गोडर क्षेत्र के लोगों एवं स्कूल के बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ योग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाना है जिसके लिए तैयारियां चल रही है आज हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कंडारी गोडर क्षेत्र के अंतर्गत खमुण्डी मल्ली व खमुण्डी तल्ली मे योग सत्र जागरूक अभियान चलाकर लोगों को योग सिखाया गया हैं जिसमें महिलाएं व बच्चे बढ़-चढ़कर योग के प्रति रुचि दिखा रहे हैं। योगाचार्य राजमोहन सिंह के द्वारा लोगों को दीर्घकालीन स्वस्थ रहने के लिए एक एक घंटा की पाठशाला प्रति दिन गोडर क्षेत्र मे विभिन्न ग्रामों में लगाई जा रही है और लोगो को योग करने कि सलाह दे रहे है।