पशुपालन विभाग उत्तरकाशी के तकनीकी सहयोग से नैटवाड़ -मोरी जल विद्युत कैंट प्लान के अंतर्गत विकासखंड मोरी में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. भरत दत्त ढौंडियाल के मार्गदर्शन में डॉ. मीनाक्षी डोभाल (प.चि.अ.स.कु.वि.प्रा, ज्ञानसू) एवं डॉ. सुनीता भट्ट ( प.चि.अ. सचल) द्वारा नौ ग्रामों ( ग्राम सालरा/ बदाऊं, ग्राम बैनोल,गुराड़ी, ग्राम पैंसर, दड़गाण गांव, गेंचवाण गांव,ग्राम देवरा, ग्राम पासा में पशुचिकित्सा शिविर,पशु प्रबंधन,पशु रोगों से बचाव,जागरूकता शिविर,नस्ल सुधार,पशुधन बीमा,किसान क्रेडिट कार्ड, कुक्कुट पालन प्रशिक्षण, हीट सिंक्रोनाइजेशन एवं चारा विकास इत्यादि पहलुओं जानकारी दी।इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 300 पशुपालकों को जागरूक किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में समस्त गांव के ग्राम प्रधान,पशुधन प्रसार अधिकारी पीतांबर, कपिल चौहान,पशुधन सहायक गजेन्द्र, मेहमान सिंह, रेंजर आर. के गुकक्षल, फॉरेस्टर संदीप,हरिमोहन सिंह राणा,मयरम सिंह नेगी, विजय सिंह चौहान, यशवंत नेगी एवं वन बीट अधिकारी राहुल उपस्थित रहे।