उत्तरकाशी
नशे के खिलाफ कार्रवाई, जनजागरुकता बढाने तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दिये निर्देश
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा बुधवार को पुलिस लाईन ज्ञानसू भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा के अब तक के बेहतर संचालन हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी गयी, आगामी बरसात सीजन के दृष्टिगत सभी को अपनी तैयारियां पूर्ण रखने व आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालात में रखने के निर्देश दिये गये, आगामी माह मे होने वाली कांवड़ यात्रा के लिये सभी को तैयार रहने व सकुशल संचालन के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा बताया गया की इस बार कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों के बढने की की सम्भावना है इसलिये सभी पहले से तैयारियां पूरी कर ले। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नशे के खिलाफ जनपद में चलाये जा रहे धरपक्क़ड अभियान को और अधिक प्रभावी करने निर्देश दिये गये। एस0ओ0जी0 को अधिक सक्रिय होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी को कडे कदम उठाने, सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वालों की लगातार निगरानी करने तथा बाहरी प्रान्तो से जनपद में निवासरत व्यक्तियों(किरायेदार, घरेलू नौकर, फड-फेरी, रेडी-ठेली आदि) के शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु यातायात पुलिस व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हेलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। सभी को पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु बताया गया।
मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन,वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। मुहिम “उदयन” को सफल बनाने हेतु सभी को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लगातार जनजागरुकता अभियान चलाने व नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग करने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एल0आई0यू0 बृजमोहन गुंसाई सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों/कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया । पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, बडकोट सर्किल के थानों व थाना हर्षिल द्वारा सम्मेलन/मीटिंग में ऑनलाईन प्रतिभाग किया गया।