रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
नौगाव प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को मनरेगा कर्मचारी संघ की एक बैठक हुई। जिसमें पुराने संघ की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।बैठक में संघ के हक व अधिकार की लड़ाई को लड़ने के लिए मनरेगा कर्मचारी संघ का गठन किया गया।
संघ के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा ने बताया कि बैठक के दौरान इन बिंदुओं पर चर्चा एवं प्रस्ताव पारित किए गए।
अल्मोड़ा में मनरेगा में आउटसोर्स के द्वारा जो नियुक्ति की गई है उसका पुरजोर विरोध किया गया, मनरेगा कर्मीयो कि जो वर्ष 2021 में हड़ताल हुई थी 84 दिन उसका मानदेय शीघ्र दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया, मनरेगा कर्मीको का भविष्य सुरक्षित किया जाए इसके लिए मुख्यमंत्री एवं ग्राम्य विकास मंत्री से अनुरोध किया गया।
इस दौरान सर्व सहमति से अनिल बहुगुणा को अध्यक्ष, हिमांशु नौटियाल को उपाध्यक्ष, दिनेश पवार कोषाध्यक्ष, नितिन सिंह पवार सचिव, संजय सेमवाल सह सचिव, आशीष टम्टा मीडिया प्रभारी, मनीष भट्ट एवं विजय सिंह रावत सलाहकार, समीम संरक्षक, दिल बहादुर सिंह राणा संयोजक चुने गए।