टिहरी/ नैनबाग
टिहरी जनपद के नैनबाग तहसील के अंतर्गत ग्राम खरसों मे मंगलवार को एक खच्चर के पेट में किसी पैनी वस्तु से चोट लग गई , इसकी वजह से खच्चर की आंत लगभग 3 से 4 फीट तक बाहर आ गई थी, जिसकी वजह से खच्चर की स्थिति काफी गंभीर हो गई , इसकी सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से खच्चर मालिक मोहनदास ने पशुपालन विभाग को दी, खच्चर की स्थिति की गंभीरता को देखते हैं पशुपालन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खच्चर का इलाज शुरू कर दिया, चोट अधिक बड़ी होने की वजह से पशुपालन विभाग की टीम को शल्य चिकित्सा करना पड़ा , शल्य चिकित्सा करने वाली टीम मे डॉ अनमोल कुमार नौटियाल, डॉ पारुल रावत और पशुधन सहायक मनोज कंडारी ने 3 घंटे चली शल्य चिकित्सा के बाद देर रात खच्चर की जान बचाई । खच्चर की स्तिथि अभी बेहतर बताई जा रही है।