“द पहाड़िस” स्टोर से उत्तराखंड की परंपरा और संस्कृति को आगे ले जाने की शुरू की एक पहल। जहाँ देश भर में आज का युवा नयी सोच के साथ कुछ अलग करने की चाह से आगे बढ़ रहा है, वहीं देहरादून के तीन युवाओ ने अपने उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को आगे ले जाने की पहल करते हुए, एक पहाड़ी थीम पर आधारित स्टोर का शुभारंभ किया है।
“द पहाड़िस” नामक इस आउटलेट में उत्तराखंड निर्मित मसाले, दाल, अचार व अन्य खाद्य-पदार्थ के साथ ही साथ उत्तराखंड की पारम्परिक पोशाक, टोपियां, हस्तशिप, किताबें इत्यादि भी उपलब्ध हैं । यहाँ कुल मिलाकर 350+ पहाड़ी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो की इस आउटलेट का एक मुख्य आकर्षण है। 6 अगस्त रविवार को इस आउटलेट की शुरुवात की गयी, आउटलेट का उद्घाटन देहरादून कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा किया गया। पहले ही दिन भारी मात्रा में लोगो ने यहाँ आकर जमकर खरीदारी करी,और इस अनोखी पहल की सरहाना भी की, इस स्टार्टअप की शुरुवात करने वाले तीन युवा आयुष गुप्ता, अमित जगवाण और गौरव यादव का यह मानना है की अभी यह सिर्फ एक छोटी सी शुरुवात है आने वाले वक़्त में ये उत्तराखंड से लेकर देश भर में अपने आउटलेट्स खोलेंगे और उत्तराखंड का स्वाद और संस्कृति का जादू चारो तरफ फैलाएंगे। यह स्टोर देहरादून के पंडितवाड़ी में मौजूद है और नए ग्राहकों के लिए यहाँ अच्छा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। तो आप कब जा रहे हैं “द पहाड़िस” स्टोर ?