यमुनोत्री /उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद की यमुनोत्री विधानसभा का रण दिलचस्प हो गया है, यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस से प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने चुनाव प्रचार पर पुरा जोर झोंक दिया है। बिजल्वाण बिते तीन दिनों से यमुना घाटी में हैं और उन्होने अपने डोर टू डोर प्रचार को तेजी दे रखी है। बिजल्वाण ने कल ठकराल पट्टी के एक दर्जन गांव का भ्रमण किया और इसके अलावा वह आज बनाल क्षेत्र में रहे। बिजल्वाण ने लोगों से वादा किया कि वह स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया कि वह प्रचण्ड बहुमत से जीत रहे हैं।