उत्तरकाशी जनपद के विकास खण्ड नौगांव के अंतर्गत गठित आत्म निर्भर स्वायत सहकरिता में ग्राम मस्सू मां यमुना ग्राम संगठन की 30 महिलाओ को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 10 दिवसीय धूपबती, अगरबती बनाने का प्रशिक्षण दिया , प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर आशा नेगी , आरसीटी कोडिनेटर नैना राणा द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही बताया है कि महिलाएं इसे रोजगार से जोड़कर इस पर कार्य करेंगे। आज के प्रशिक्षण में एनआरएमएम से ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल , रीप से राजीव रावत वा कीर्ति सीएलएफ से मुकेश बंधनी आदि उपस्थित रहे।