रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी के भंगेली के ग्राम सुनगर मे चौलाई की खेती कीट लगने से बर्बाद हो रही है जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान हो रहा है फसल पर विशेष प्रकार के कीट लगने से आहत है । ग्राम प्रधान प्रवीन प्रज्ञान ने कहा कि अभी चौलाई कि फसल तैयार होने में एक महीने का समय बचा हुआ है पर कीट लगने से पूरी फसल बर्बाद हो गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भटवाड़ी कृषि विभाग से भी कीटनाशक दवाई लेकर छिड़काव किया गया लेकिन नियंत्रण नहीं हो पाया , इस क्षेत्र में नवंबर के बाद बर्फबारी होती है जिसके बाद 6 महीने तक कोई फसल किसान नहीं उगा पता जिससे कृषकों की आजीविका का साधन चौलाई ही होती है जिसके चौलाई बेचकर शीतकाल के लिए राशन का इंतजाम करते हैं।लेकिन अब किसान चिंतित हैं।साथ ही ग्राम प्रधान प्रवीन प्रज्ञान ने कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी व राजस्व विभाग पटवारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र निरीक्षण करके कृषकों को मुवावजा देने की मांग की।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रवीन प्रज्ञान व कृषक लक्ष्मण सिंह पवार, रविंद्र सिंह, रावत जितेंद्र राणा ,प्रमोद पवार ,इंद्र मोहन पवार, मोहन सिंह राणा ,सचिंद्र राणा, जगमोहन रावत, भरत सिंह रावत ,संतोष रावत दिनेश रावत कपिल रावत मनोज पवार संजय पवार कमला देवी आदि मौजूद रहे ।