यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण कर रहे हैं लगातार क्षेत्रभ्रमण व जन संपर्क।
भंडारस्यू के फेड़ी , कल्याणी और जखारी आदि गांव में किया जनसंपर्क और क्षेत्र भ्रमण दोपहर पूर्व यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने भंडारस्यू पट्टी के फेड़ी , कल्याणी और जखारी आदि गांव में क्षेत्रभ्रमण व जन संपर्क किया।