ब्यूरो रिपोर्ट
पिथौरागढ़ के सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक और आध्यात्मिक रूप से विख्यात मोस्ट्यामानू मेला पूरे शबाब पर है। तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले में आयोजित किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य समेत कई गणमान्य नागरिक इस मेले में अपनी भागीदारी कर रहे हैं।
छह पट्टी सोर में कुलदेवता के रूप में मोष्ट्या देवता की पूजा सदियों से चली आ रही है। जब कभी सूखा पडता है, बरसात नहीं होती तो छह पट्टी सोर के लोग हवन यज्ञ करते हैं और बरसात होती है। इन्हीं तमाम मान्यताओं और किंवदंतियों को लेकर पहली बार पिथौरागढ के उभरते लोकगायक कैलाश कुमार ने एक गीत की रचना की और आज एक भव्य समारोह में इस गीत की वीडियो लांचिंग की गई। ब्यूरो रिपोर्टट पिथौरागढ़
“मोस्ट्यामानू मेला मा” नाम से जारी इस गीत में संगीतकार रणजीत सिंह, निर्दशन राजू मैगी का है। गीतकार कैलाश कुमार हैं। वीडियो एल्बम के विमोचन समारोह में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बोरा, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत, रेडक्रास सोसाइटी उपाध्यक्ष भगवान सिंह बिष्ट, सुभाष फुलेरा, इफ्को आंवला बरेली के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राम सिंह, दिलीप सिंह वल्दिया, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जोशी, जनकवि जनार्दन उप्रेती, प्रसिद्ध एंकर कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया, युवा कवि ललित शौर्य व मोष्ट्यामानू मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
संचालन लोकगायक कैलाश कुमार ने किया।