सीमांत डीडीहाट में निगम कार्मिकों की अनूठी पहल ।
पिथौरागढ। पूरे राज्य में मशहूर ‘ एक पौधा धरती मां के नाम’ अभियान को पर्दे के पीछे से गति देने वाले कुमाऊँ मंडल विकास निगम के कर्मचारी हरसिंह रावल का आज विशेष सम्मान उनके ही विभाग के साथियों ने एक पौधा धरती मां के नाम पर लगाकर किया।पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में प्रभारी उमा दिगारी, बलवंत कार्की, संदीप, भूपेंद्र धामी, बलवंत रावल, ललित कुमार ने पिथौरागढ आवास गृह में कार्यरत अपने सहकर्मी हरसिंह के डीडीहाट आने की सूचना पर उन्हें सम्मानित करने की अनोखी पहल करते हुए हरसिंह के हाथों ही एक पौधा रोपण कर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि निगम के वरिष्ठ कर्मचारी नेता दिनेश गुरुरानी पिछले एक दशक से पौधारोपण, स्वच्छता अभियान संचालित कर रहे हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रियों से लेकर तमाम तरह की रचनात्मक गतिविधियों में शामिल लोग पौधारोपण करते हैं, खास बात यह है कि हरसिंह ही इन पौधों का संरक्षण, संवर्द्धन करते हैं। पर्दे के पीछे खामोशी से काम करने वाले हरसिंह को सम्मानित कर निगम कार्मिकों ने सराहनीय प्रयास किया है।