नौगांव/ उत्तरकाशी।
अरविन्द थपलियाल।
प्रखडं नौगांव के अंतर्गत खाटल क्षेत्र और नगर पंचायत पुरोला में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर ब्रह्मकमल सोसाईटी के तत्वाधान में और बुरांश प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के सबसे पहले दीप प्रजल्वन के साथ साथ सरस्वति बंदना की गयी उसके बाद लोगों के जारूकता कार्यक्रम के नियमित मानसिक रोग से संबधित जानकारीयां दी गयी।
बुरांश प्रोजेक्ट के अधिकारी जीत सिहं ने बताया कि वह मानसिक रोग से संबधित 12सौ लोगों का ईलाज कराया जा रहा इसके अलावा उन्होने बताया कि प्रोजेक्ट का जो उद्देश्य वह मानसिक रोगीयों को उपचार देना या दवाईयां घर तक पंहुचाना यह सोसाईटी काम कर रही है।
पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने सभी को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनायें दी और बुरांश प्रोजेक्ट का आभार जताया।
इस कार्यक्रम तहत वह एक नई दिशा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम चला रहे हैं जिसमें कुछ बच्चे खुलकर बात नहीं कर सकता उसके लिये टीमें विद्यालयों में जाकर बौद्विक विकास से संबधित जागरूकता अभियान के अलावा संस्था नशा मुक्ति अभियान पर भी काम कर रही है।
कार्यक्रम में ब्रह्मकमल सोसाईटी अधिकारी मनोज रावत,बुरांश परियोजना अधिकारी जीत सिहं,लगभग आठ केद्रों की आशा कार्य कत्रिययों सहित खाटल क्षेत्र के जनप्रतिनीधि और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकायें मौजूद रही।