उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बहुद््देश्यीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (एमपैक्स) को केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के साथ ही किसान कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में एमपैक्स को प्रभावी तरीके से काम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अच्छा प्रदर्शन न करने वाली समितियों के सचिवों को आगाह किया कि अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित सचिवों का वेतन रोक दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने एमपैक्स के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि समितियों के स्तर से ऋण की वसूली सुनिश्चित करने तथा समितियों को घाटे से उबारने के लिए प्रभावी प्रयास किए जांय। इस संबंध में नियमित समीक्षा की जाएगी जिसके लिए सचिवों को हर माह अपने कामकाज की रिपोर्ट सौंपनी होगी। वसूली में नवंबर माह तक सुधार न करने और मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत न करने वाले सचिवों का वेतन रोकने की चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक को हिदायत दी कि समितियों के कामकाज पर बराबर निगरानी रखें और उनके प्रदर्शन की रैंकिग तैयार करें। जिलाधिकारी ने समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर, किसान सेवा केन्द्र सहित अन्य सेवाओं से संबंधित कार्यों का संचालन करने तथा जनौषधि केन्द्र खोलने की संभावनाओं पर विचार करने के निर्देश देते हुए कहा कि समितियों को अब पेशेवर रवैया अपनाकर नए दौर के अनुरूप खुद को ढालना होगा। समितियों को सशक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। ताकि वह बेहतर ढंग से दूर-दराज के गांवों तक आम लोगों को बेहतर सेवा देने के साथ ही स्वयं भी मजबूत हो सकें।
बैठक में बताया गया कि जिले की पैंतीस एमपैक्स में से भटवाड़ी ब्लॉक की सौरा, नेताला व मुस्टिकसौड समिति, डुण्डा ब्लॉक की पुजारगांव, बरसाली व बड़ेथ समिति, चिन्यालीसासौड़ ब्लॉक की श्रीकोट व जिव्या समिति, नौगांव की कुपड़ा, बड़कोट, गडोली व गढ समिति और पुरोला ब्लॉक की चंदेली व रामा सिंराई समिति घाटे में चल रही हैं। इनमें से अधिकांश समितियां का घाटा पूर्व के सालों के घाटै की भरपाई की वजह से हैं और अब वह घाटे से उबरने की तरफ बढ रही हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीडी ढौडियाल, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, सहायक निबंध सहकारिता यागेश्वर जोशी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रविन्द्र सिंह आहूजा, सहायक निदेशक मत्स्य यूपी सिंह, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्या सहित सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), सहाकारिता र्प्यवेक्षक एवं एमपैक्स के सचिव उपस्थित रहे।