ब्यूरो रिपोर्ट
फिल्म द कश्मीर फाइल के बाद पूरनपुर के रहने वाले अर्पण तिवारी पुत्र श्री वेद प्रकाश तिवारी एक बार पुनः आप सभी के बीच फिल्म प्यार है तो है में नजर आएंगे जो की 20 अक्टूबर को अपने नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है यह फिल्म पांच दोस्तों पर आधारित है जिसमें से एक दोस्त का किरदार अर्पण तिवारी द्वारा निभाया गया है इस फिल्म के सभी गाने आ चुके हैं जिसे की लोग भारी संख्या में देख रहे हैं और सभी को 20 अक्टूबर का इंतजार है अपने शहर पूरनपुर के अर्पण तिवारी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर मस्ती करते हुए देखेंगे उन्हें हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं
*जिसमें की प्रमोद तिवारी राज्यसभा सदस्य राजस्थान दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ए पी सिंह ने शुभकामनाएं दी व उन्होंने आने वाली फिल्म और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व मार्गदर्शन दिया*
11 साल की कड़ी महनत व लगन के मिला बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी के विद्यार्थी रहे थिएटर एवं अभिनय जगत के उभरते कलाकार शिव प्रतीक को बड़े पर्दे पर दिखने का मौका। वे 20 अक्टूबर को आने वाली फिल्म “प्यार है तो है” इस सफलता के साथ-साथ उन्हें तीन और बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला है जो जल्द ही दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगी।शिव प्रतीक मूलत: दिल्ली से हैं और स्कूल के दिनों से ही रंगमंच से जुड़े हैं। नाट्य कला के प्रति अपने प्रेम को ज़िन्दा रखना ही उन्होंने अपना जीवन-लक्ष्य बना लिया और किशोरावस्था से ही इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करने लगे।
इसी बीच उन्हें NSD वाराणसी में दाखिला मिला और HNBGU सेंट्रल यूनिवर्सिटी से थिएटर और अभिनय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त हुई जिससे कलाकार के रुप में वे और निखरे।2022 में अपनी लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते हुए वे मुम्बई आए और खुद के थिएटर ग्रूप व एन जी ओ की शुरुआत की। अबतक वे 100 से ज्यादा नाटकों, 3 फिल्मों व 2 वेब सीरीज का भाग रह चुके हैं और निरंतर कार्यरत हैं।