उत्तरकाशी(रोबिन वर्मा)
उत्तरकाशी जनपद के विकासखण्ड नौगाव के अंतर्गत डामटा मे क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा पूरन सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी खेलकूद को लेकर विस्तृत चर्चा की गई आपको बता दें कि समिति द्वारा लगातार कई वर्षों से खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज बैठक में तय किया गया कि आगामी 9 नवंबर से 12 नवंबर 2023 को डामटा में खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें अनेक प्रकार के खेल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह चौहान ने बताया कि समिति लगातार कई वर्षों से खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन कर रही है जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सहित अनेक प्रकार के आयोजन करवाए जाते है जिसमें क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को हमेशा आगे बढ़ने का मौका मिलता है साथ ही इस प्रकार के आयोजनों से क्षेत्र की समस्याओं व विकास कार्यों पर भी फोकस किया जाता है। इस बैठक में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति के कोषाध्यक्ष बच्चन सिंह चौहान, मंच संचालक कुशालानंद नौटियाल , प्रबंधक अनिल चौहान, सचिव दयाराम थपलियाल, उपाध्यक्ष किशन, सह संचालक सुल्तान पवार, उप प्रबंधक मुकेश चौहान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह चौहान एवं दिनेश नौटियाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहेरह