उत्तरकाशी/रोबिन वर्मा
कांग्रेस प्रत्याशी मालचंद के समर्थन में प्रीतम सिंह की जनसभा मैं उमड़ा जनसैलाब । उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र मैं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी मालचंद के समर्थन में प्रीतम सिंह चौहान ने धारी- कलोगी सहित मोरी और पुरोला में की जनसभा। प्रीतम सिंह चौहान ने मालचंद के समर्थन में वोट करने की अपील की वहीं प्रीतम सिंह चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई बढ़ाने का काम किया है और कहा कि यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो रसोई गैस सिलेंडर कि कीमत 500 से कम की जाएगी और महंगाई पर लगाम लगाया जाएगा। इस दौरान कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि मालचंद इससे पहले भी दो बार पुरोला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में राजकुमार से मालचंद बहुत कम मतों से हारे थे ।वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार कॉन्ग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है और पुरोला विधानसभा सीट भी कॉन्ग्रेस के खाते में जा रही है। इस दौरान कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला, और लोगों से जन समर्थन करने की मांग करते रहे।