उतरकाशी
रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आये पशुपालन, दुग्ध विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा का जनपद उतरकाशी में यमुना घाटी के प्रवेश द्वार डामटा में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया I
डामटा में श्री बहुगुणा ने स्थानीय निवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम का प्रसारण देखा। इस मौके पर श्री बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम सहित में सभी अवसरों पर भारत को आत्म निर्भर बनाने एवं वोकल फॉर लोकल पर जोर देते रहे हैं। राष्ट्र की प्रगति व देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढाने के लिए उत्तराखंड की।
डामटा आगमन के इस मौके पर पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री बहुगुणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुये जन समस्याओं के सम्बंध में चर्चा करते हुये स्थानीय लोगों ने आईटीआई खोलने एवं पशु चिकित्सा अधिकारि एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग की , मंत्री सौरभ बहुगुणा ने समस्याओं के समाधान के लिये हर सम्भव प्रयास करने की बात कही । भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को भी सुना गया ।उन्होंने कहा कि.उतरकाशी क्षेत्र हमारे लिये कोई नया क्षेत्र नही है यह क्षेत्र राजनीति क्षेत्र के साथ-साथ हमारे लिये पारिवारिक क्षेत्र रहा है यहाँ की जनता ने हमारे परिवार को सदैव बहुत सम्मान दिया है ।
इसके पश्चात दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन कार्यक्रम में तियाँ थौलधार निवासी जयप्रकाश पुत्र श्री टीका राम को 2000 रुपए धनराशि दी। साथ ही बछिया पालन हेतु रूपो देई एवं सुशीला देवी को 30-30 हजार रुपए की अनुदान राशि के चेक भी वितरित किए।
कार्यक्रम के इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा पूर्व विधायक राजकुमार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, राज्य अन्य पिछडा़ वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान ,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जगत सिंह चौहान , पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुशलानन्द नौटियाल ,भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष सरदार सिंह राणा, मण्डल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, उपजिलाधिकारी मुकेश चन्द्र रमोला ,पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी उतरकाशी भरत दत्त ढोंडियाल, खण्ड विकास अधिकारी नौगाँव दिनेश चन्द्र जोशी मण्डल महामंत्री जगमोहन रावत, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी दयाराम थपलियाल,अनिल चौहान, किशन सिंह रावत आदि लोग मौजूद रहे ।