रिपोर्ट अरविंद थपलियाल ।
गंगोत्री क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आज उतरकाशी शहर में विकासभवन लदाड़ी, अनुसंधान कॉलोनी, जोशियाड़ा, कॉन्टिनेंटल कॉलोनी में जनसम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारी/अधिकारी वर्ग से मुलाकात कर कहा कि भाजपा कभी भी कमर्चारियों के हितों के साथ नही रही है, सरकार में होते हुए उन्होंने कई ऐसे अनुयोजित फैसले लिए जिससे कार्यरत कर्मी आक्रोशित रहे है। उन्होंने यहां पुरानी पेंशन बहाली सहित कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सरकार में आते ही प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही।इसके अलावा उन्होंने जोशियाड़ा, धुनारखोला, लदाड़ी सेरा, डांग सेरा सहित अलग-अलग मोहल्लों में लोगों के साथ बैठकर विकास के विजन पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में हाथ के सामने वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।