रिपोर्ट अरविंद थपलियाल ।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब अंतिम दौर में है। चुनाव प्रचार को नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लोगों के सामने अपने चुनावी ऐजेडें को पेश कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी विधायक केदार रावत ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार, उनके ऐजेडें में रहा है और आगे भी रहेगा। चुनाव प्रचार के इस दौर में विधायक कैदार रावत ने मोल्डा,सुनाल्डी,डांडागांव,सहित दर्जभर गांवों का भ्रमण किया और भाजपा की राजनीति से लोगों अवगत कराया, प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।