रिपोर्ट रोबिन वर्मा ।
उत्तरकाशी जिले के रिखाऊं गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्यान विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभागो ने विभाग कि योजनाओं की जानकारी दी। विकासखंड नौगांव की ग्राम पंचायत रिखाऊँ में लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को समस्त विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आत्मायोजना, केसीसी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएमकेएसवाई योजना, पीएम उज्ज्वला आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान, पंचायत सचिव कुलदीप रावत, ग्राम प्रधान मोहन दास, उद्यान विभाग से सुमन लाल, आशीष चौहान, कृष्णा देवी आंगनवाड़ी, कविता देवी आशा कार्यकर्ता, राजेश सिंह उप प्रधान, कास्तकार गब्बर सिंह, मुकेश चौहान, मेहर सिंह, परवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।