रिपोर्ट अरविंद थपलियाल
दशगी हातड़ ने दिया अपार प्यार और समर्थन :बिजल्वाण। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार का मैदान पर अपने अंतिम दौर पर है। प्रचार के इसी दौर में राजनैतिक पार्टीयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, बतादें यमुनोत्री विधानसभा की सीट उत्तराखंड राज्य की चर्चित सीट बनी हुई है, यमुनोत्री की सीट पर एक तरफ निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल दावा ठोक रहे हैं और दुसरी ओर राष्ट्रीय पार्टियों ने यह दावा किया कि आखिर भीड़त राष्ट्रीय पार्टीयों में होगी । यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने बताया कि वह भारी मार्जन से जीत रहे हैं और उन्हे लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बिजल्वाण ने आज कपराडा़, कामदा, बडली, पुजारगांव, बणगांव, सहित एक दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिजल्वाण ने बताया कि उन्हे दसगी,हातड़, विष्ट पट्टी, गमरी, और चिन्यालीशौड़ नगर पंचायत सहित भंडारसीयूं पट्टी से उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है और वह भारी बहुमत से जीत अर्जीत कर रहे हैं।