मंडल सशक्तिकरण अभियान के तहत बर्नीगाड़ मंडल में शनिवार को मंडल प्रभारी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बड़कोट दीपेंद्र रावत, युवा मोर्चा मंडल बड़कोट अध्यक्ष नीरज चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश नौटियाल , उपाध्यक्ष मुकेश पंवार युवा मोर्चा मंडल महामंत्री विपिन पवार, अंकित चौहान एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष द्वारा कई प्रमुख बिन्दु पर चर्चा की गई जैसे मंडल टीम गठन, शक्ति केंद्र की नियुक्ति, बाइक रैली ,प्रमुख गठन, युवाओं का सम्मेलन कई बिंदु पर चर्चा की गई है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठित करने और युवाओं को संगठन से जोड़ने के साथ-साथ मंडलों में युवाओं को एकजुट करने की पहल की गई सभी कार्यकर्ताओं से नमो एप डाउनलोड कर नमो ऐप पर सभी कार्यकर्ताओं से जुड़ने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम युवा मोर्चा सुदेश बडोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।