ब्यूरो रिपोर्ट।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय देहरादून में घंघोल पण्डित वाड़ी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड (एआईएस) हरिद्वार के द्वारा वित्त पोषित सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में सिलाई मशीनें वितरित की, महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गई । इस अवसर पर गणेश जोशी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है ।
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना देश में दो करोड़ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वर्ष 2025 तक सवा लाख समूह की बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया गया है ,अभी तक चालीस हजार से अधिक लखपति दीदी प्रदेश में बन चुकी है मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार महिलाओं के हित में कार्य कर रही है, कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड(एआईएस) हरिद्वार का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सोनम क्षेत्री, शक्ति उदय, संस्थापिका कोमल आदि उपस्थित रहे।