चकराता के अंतर्गत लाखामण्डल के समीप ग्राम धौरा मे श्री मंगतराम एवं बिक्रम कुमार, दीपक कुमार के द्वारा ग्राम धौरा मे भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव मे प्रसाद बनाकर गांव के सभी भक्तजानो को वितरण किया गया।
इस दौरान श्री सीना राम गौड़. सीता राम,सुंदरु, राकेश,पूरन, एवं सभी गांव के लोग मौजूद रहे।