रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
मानव, वन्य जीव संघर्ष जागरूकता अभियान के तहत अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत कांडी गांव में वन सरपंच की अध्यक्षता में अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के निर्देश के अंतर्गत वन विभाग के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया । ग्रामीणों को वन्य जीव संरक्षण एवं वनों कि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
वन सरपंच मुन्ना लाल की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सचिन नेगी वन बीट अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि वनों में आग लगने से पर्यावरण को काफी नुकसान होता है , वन क्षेत्र में कहीं भी आग लगे तो तत्काल वन कर्मियों को सूचना दें। वन क्षेत्र में कोई भी ज्वलनशील सामग्री को लेकर न जाएं। वन जीवों का संरक्षण व सुरक्षा करें।
साथ ही बताया कि वनों में आग लगने से हमारी प्राकृतिक जल स्रोत, पर्यावरण के साथ जंगली जानवरों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से वनों में अग्नि रोकथाम के लिए वन विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर मदद करने की बात कही ।
इस दौरान ग्राम वन सरपंच मुन्ना लाल, सचिन नेगी वन बीट अधिकारी , केशव भट्वांन वन बीट अधिकारी, नीरज चौहान वन बीट अधिकारी, चन्द्रमोह एवं ग्रामीण मौजूद रहे।