रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
देश के वीर जवानों की यादों का मेला है, खून की बूँद बूँद ने इंकलाब बोला है……
पुलिस जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ।
आज 26 जनवरी 2024 को 75 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की देखरेख मे भव्य रैतिक परेड़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति श्री सुरेश चौहान, मा0 विद्यायक गंगोत्री क्षेत्र द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया, परेड़ का संचालन श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) (1st कमान) द्वारा किया गया, परेड की द्वितीय कमान का दायित्व श्री मनीष कवि अ0उ0नि0 कोतवाली उत्तरकाशी वहीं तृतीय कमान का दायित्व श्री वीरेन्द्र सिंह नेगी उपनिरीक्षक यातायात के हाथों में रहा, परेड़ में जिला पुलिस, ITBP, महिला होमगार्ड व एन0सी0सी0 की टुकड़ियों सहित यातायात पुलिस, आपदा राहत दल, फायर सर्विस उत्तरकाशी, एस0ड़ी0आर0एफ, दूरसंचार, उद्यान विभाग व अन्य द्वारा आर्कषक प्रर्दशन किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मंच को सम्बोधित करते हुये सभी को 75 वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं देकर माँ भारती के सपूतों को याद किया गया। भव्य परेड हेतु उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, उत्तरकाशी पुलिस व परेड में सम्मलित समस्त जवानों व कैडिटो को बधाई दी गई।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री अभिषेक रुहेला द्वारा सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये भारत के गंणतंत्र के इतिहास एवं महान विभूतियों द्वारा दिये गये बलिदान तथा योगदान से परिचित करवाया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्र में जनपद द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों को साझा करते हुये सभी को बधाईयाँ दी गयी।
परेड के उपरान्त विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राओं एवं पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा देशभक्ति एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अथिति, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पलाटूनों एवं सांस्कृति कार्यक्रम में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। परेड में ITBP मातली की टुकडी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, जबकि महिला होमगार्ड का प्लाटून दूसरे तथा आईआरबी द्वतीय का प्लाटून तीसरे स्थान पर रहा। वहीं सांस्कृति प्रतियोगिता में ऋषिराम शिक्षण संस्थान की बालिकाएं अब्बल रहीं, दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः गोस्वामी गणेश दत्त एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्राप्त किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तेनजिंग नार्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित उत्तरकाशी जनपद की दिवंगत पर्वतारोही सुश्री सविता कंसवाल के पिता श्री राधेश्याम कंसवाल को शॉल भेंट कर सम्मानित कर पर्वतारोही स्व0सविता कंसवाल को याद किया गया।
अंत में पुलिस अधीक्षक श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा परेड के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों, गणमान्य लोगो एवं जनता का धन्यवाद ज्ञापित कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी।
परेड के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी श्री संजीव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री जय किशन, डीएफओ श्री डी0पी0 बलूनी, उपनिदेशक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क श्री रंगनाथ पाण्डे, अपर जिलाधिकारी श्री रजा अब्बास, प्रधानाचार्य NIM कर्नल अंशुमान भदौरिया, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग डॉ0 स्वराज विद्वान, पूर्व विद्यायक गंगोत्री श्री विजयपाल सिंह सजवाण, सेवानिवृत्त मेजर आर0एस0 जमनाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
परेड से पूर्व गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाईन ज्ञानसू में श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा क्वार्टर गार्द में सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई, वहीं पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में श्री अनुज कुमार(पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी), सी0ओ0 कार्यालय बडकोट में श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट तथा समस्त थाना/चौकी/स्टेशन/शाखा पर सम्बन्धित प्रभारियों के द्वारा सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अधीनस्थ अधिकारी/कर्मगणों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई