रिपोर्ट अरविंद थपलियाल उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के चंद दिन बचे हैं और 14मार्च को मतदान होना है। राज्य में बडे़ छोटे नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। पुरोला से पूर्व विधायक राजकुमार का भाजपा से टिकट कटने के बाद अब वह भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल के लिए वोट मांग रहे हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक ली और क्षेत्र भ्रमण पर चर्चा की। पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि वह कल 12फरवरी को मुंगसन्ति से क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश लाल के लिए वोट मांगेगे। चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार कफनौल में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। पूर्व विधायक राजकुमार ने यह भी बताया कि वह उत्तराखंड विधानसभा के अंदर पहले विधायक रहे हैं जिन्होने सदन की चौखट पर सबसे अधिक प्रश्न चिन्ह लगाये तब वह कांग्रेस के विधायक थे। भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि उन्होने एक दर्जन से अधिक सड़के और पंपिग योजनाओं सहित मोरी डीग्री कालेज और हाईस्कुलों का उच्चीकरण करवाया। राजकुमार का भाजपा से टिकट काटने के बावजूद वह भाजपा के बैनर तले चुनाव प्रचार कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांग रहे हैं।