उत्तरकाशी/रिपोर्ट रोबिन वर्मा ।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अब अंतिम दौर में है। चुनाव प्रचार को नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लोगों के सामने अपने चुनावी ऐजेडें को पेश कर रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के विधायक प्रत्याशी आरपी विशाल की जनसभा खेल मैदान पुरोला में आयोजित की की गई थी जिसमें भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा । वही जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी के विधायक प्रत्याशी आरपी विशाल ने कहा है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रोजगार, उनके ऐजेडें में है और आगे भी रहेगा, वहीं इस दौरान विशाल का कहना है कि पुरोला विधानसभा की जो प्रमुख समस्याएं हैं उन पर प्राथमिकता के आधार कार्य किया जाएगा , इस दौरान लोक नीति पार्टी के प्रत्याशी रामप्रसाद विशाल के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।