ब्यूरो रिपोर्ट ।
शुक्रवार को उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील के अंतर्गत स्वर्गीय श्री राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (तटाऊ) में छात्र संघ समारोह का आयोजन हुआ, छात्र संघ समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कपिल देव रावत को छात्र संघ के द्वारा क्षेत्रहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, कपिल देव रावत लंबे समय से यमुना घाटी की जन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है, यमुना घाटी में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर हो या सड़क, पानी ,बिजली की मुख्य समस्या को लेकर हो, हमेशा जन समस्याओं के समाधान करने की कोशिश करते दिखते है। डॉ कपिल देव रावत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के छात्र संघ के सभी पदाधिकारियों व महाविद्यालय के सम्मानित प्राचार्या एवं सम्मानित प्राध्यापकों एवं समस्त कर्मचारी गणों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा दीप्ति रावत भारद्वाज ,प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा मनवीर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी सत्येंद्र राणा एवं महाविद्यालय का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।