उत्तराखंड में अब प्रचार का शोरगुल थम जायेगा और आज अंतिम दौर के प्रचार के यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली से ना जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया, जहां पर ग्राम वासियों ने संजय डोभाल जी का उत्साह पूर्वक स्वागत किया एवं मां यमुना से डोभाल के लिए विजय की प्रार्थना की। संजय डोभाल जी ने ग्राम वासियों की बहु प्रतिक्षित मांग रिंग रोड एवं खरसाली गांव को पर्यटन की दृष्टि से अधिक विस्तार पूर्वक विकसित करने का आश्वासन दिया साथ ही ग्राम वासियों को यह आश्वस्त किया कि आपके गांव को साहसिक पर्यटन की क्षेत्र में विकसित किया जाएगा खरसाली ग्राम सभा तक आने वाली रोड का सुधारीकरण विधायक बनने के 6 माह के भीतर किया जाएगा, स्वास्थ्य की दृष्टि से इस ग्राम सभा में द्वारा 12 माह डॉक्टर की तैनाती के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकी विषम परिस्थितियों में भी यहां पर लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके। खरसाली के बाद संजय डोभाल जी का काफिला वाडिया गांव पहुंचा जहां पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में फूल मालाओं एवं पुष्प वर्षा कर संजय डोभाल का स्वागत किया वाडिया गांव की मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस ग्राम सभा से जो प्यार एवं स्नेह मातृशक्ति ने दिया वह दरशा रहा है कि इस गांव से मुझे अधिक से अधिक मतदान होगा। के पश्चात राना गांव में भी संजय डोभाल जी को ग्राम वासियों द्वारा आश्वस्त किया गया किस वर्ष आपको विधानसभा में भेजने के लिए हम सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक मतदान आपके पक्ष में करेंगे। राना गांव के बाद संजय डोभाल जी का जनसंपर्क अभियान शेषनाग की धरती कुपड़ा गांव में पहुंचा कुपड़ा गांव में ग्राम वासियों द्वारा उत्साहपूर्वक संजय डोभाल जी का स्वागत किया गया। कुपडा से होते हुए संजय डोभाल का जनसंपर्क अभियान कुन्साला, त्रिखली एवं ओजरी होते हुए बनाल क्षेत्र के कोटि बकरेटी पहुंचा। डोभाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने संजय डोभाल को आश्वस्त किया गया कि इस वर्ष आपको विधानसभा में भेजने को आप अधिक से अधिक मतदान किया जाएगा ।