रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को नौगांव ब्लॉक गोडर क्षेत्र के ग्राम कंडारी मे राजकीय आयुर्वेदिक विभाग कंडारी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधांशु कपिल के द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी योग कार्यक्रम रघुनाथ मंदिर प्रांगण में कराया गया।
जिसमे पुरुष योग अनुदेशक राजमोहन सिंह रावत एवं महिला अनुदेशक मेनका डिमरी के द्वारा योग प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित विभीन्न् आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया जिसमे कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। आचार्य राजमोहन सिंह रावत के बताया की योग एक ऐसी विधा है जिससे मानव जीवन का कल्याण व जीवन मे स्वस्थ, अनुशासन, आध्यात्मिकता, प्रकृति व मानव मे संतुलन, योग के जीवन में बहुत लाभ है, इस लिए इस वर्ष योग की थीम स्वयं व समाज के लिए योग रखी गयी है, कार्यक्रम मे फार्मेसिस्ट विश्वनाथ प्रताप सिंह, राजेंद्र पंवार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
योग अनुदेशक महासंघ उत्तराखंड ने योग दिवस पर हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करने की चेतावनी दी है, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल रावत ने उत्तराखंड के समस्त योग अनुदेशकों के संग वर्चुअल बैठक की जिसमे यह निर्णय लिया गया है की उत्तराखंड के समस्त AHWC में लगे योग अनुदेशक पुरुष एवं महिला के द्वारा विभाग के समस्त प्रोटोकॉल एवं कार्यों का निर्वहन करते हुए, योग दिवस पर हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति सांकेतिक विरोध भी करेंगे, योग अनुदेशकों ने 21 जून को अपनी मांग को लेकर सरकार से लम्बे समय से बहुत कम मानदेय को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध है।