रिपोर्ट अरविंद थपलियाल
उत्तराखंड में 14फरवरी को विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए और 10मार्च को मतगणना होनी है। राज्य में नेता एक तरफ चुनावी गणित में उलझे हुये हैं और दूसरी ओर एक शानदार तस्वीर सामने आई जहां यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण देहरादून के मंहत इंद्रेश अस्पताल में नजर आये। बिजल्वाण ने अस्पताल में जाकर वहां जनपद उत्तरकाशी से भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। बिजल्वाण ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के सुखद स्वास्थ्य की कामना की और उनकी सहायता की। बतादें यह पहला मौका नहीं है जब बिजल्वाण ने अस्पताल जाकर मरीजों और पिडि़तों की सहायता की वह इससे पहले अस्पतालों में हजारों की संख्या में लोगों की मदद कर चुकें है। जब एक तरफ चुनाव मैदान मे उतरे प्रत्याशी बेचैन हैं तो दूसरी ओर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण लोगों की मदद करने मैदान में उतरे हुये हैं तो अपने आप में यह एक बड़ी बात है और अन्य नेताओं के लिये यह शिक्षा भी। कांग्रेस नेता और अध्यक्ष जिला पंचायत बिजल्वाण का जन सेवा से पुराना नाता रहा है और उसे वह बखूबी निभा रहे हैं। विधानसभा चुनाव परिणाम पर वह आश्वस्त नजर आये और अपनी जीत को शत प्रतिशत बताया।