ब्यूरो रिपोर्ट।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध त्योहार हरेला के शुभ अवसर पर भारत में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था ग्रो ट्री एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एवं एक्शन समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तरकाशी जिले के लोदन में किया गया, वृक्षारोपण में वन विभाग एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रो ट्री के प्रोजेक्ट फाइनेंस, जेरीवाला और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च एंड एक्शन समिति के प्रबंधक रमेश जोशी ने देवदार और सिल्वर ओक के पौधों का वृक्षारोपण किया वन विभाग से वन विभाग वन दरोगा जयवीर सिंह राणा, चंद्र मोहन राणा, एवं गांव के स्थानीय लोगों ने हरेला पर्व पर बड़-चढ़कर भाग एवं लिया वृद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया।
ग्रो ट्री से हेड ऑफ प्रोजेक्ट फाइनेंस लिमिटेड जेरीवाला ने बताया कि इस साल हम लोदन गांव में 1.5 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है, साथ ही बताया कि इसमें स्थानीय लोगों को भी रोजगार दिया जाएगा।
वन के दौरान सरोज जयवीर सिंह राणा ने कहा कि हमें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए, साथ ही कहा कि हमें जो वृक्ष चाहिए, वे आदि से भी अधिक हैं कि ग्रो ट्री पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है, वृक्षारोपण में लोदन गांव के लोगों को सभी तकनीकी जानकारी की जानकारी कि बात कही और वृक्षारोपण में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। संस्था के प्लांटेशन में काम कर रही है और अपने गांव में ही रोजगार मिल रहा है, वृक्षारोपण होने के बाद गांव में समय-समय पर बारिश होगी और गांव के करीब में ही चारा भी मिल जाएगा।
वृक्षरोपण के दौरान राहुल शाह, कुलदीप शाह ने बताया कि हमें ग्रो ट्री के द्वारा गांव में ही रोजगार दिया जा रहा है जिसकी वजह से हमारी आर्थिकी में सुधार आ रहा है और गांव में पेड़-पौधों के लगने से पानी के स्रोत जो सुख रहे थे वह भी बचे रहेंगे।