उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)
शुक्रवार नाग पंचमी के शुभ अवसर पर दिल्ली यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग के सारीगाड़ में पेट्रोल पंप का शुभारंभ श्रीमती जगतंबा देवी , और उनके पुत्र गजेंद्र गौड़ ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर विधि विधान के साथ पूजा करके ग्रास फिलिंग स्टेशन हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया , गोडर, खाटल पटी सहित आसपास के लोगों ने सारीगाड में पेट्रोल पंप खुलने से खुशी जाहिर कि, आसपास के क्षेत्र में 20 से 30 किलोमीटर की दूरी पर कहीं पर भी पेट्रोल पंप ना होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था, और आसपास के क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलने की लंबे समय से क्षेत्र के लोगों के मांग थी, उद्योगपति एवं समाजसेवी गजेंद्र गौड़ ने क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करते हुए पेट्रोल पंप खोलके क्षेत्र के लोगों को एक नई सौगात दी, जिस क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली।
इस दौरान मैनेजर ग्रास फिलिंग स्टेशन शीतल गौड ने बताया कि आज बहुत खुशी दिन है और शुभ दिन भी हैं नाग पंचमी का , क्षेत्र के लोगों के साथ आज सारीगाड़ में पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया, हमारे यहां शुद्ध पेट्रोल, शौचालय हवा आदि सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर सुशील बहुगुणा स्थानीय समाजसेवी ने बताया कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से क्षेत्र के लोगों को पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी , अब लोगों को नजदीक में ही पेट्रोल डीजल मिलेगा, जिससे अनाआवश्यक पेट्रोल डीजल भरवाने का खर्चा बचेगा और चार धाम जाने वाले यात्रियों सहित आम जनता को लाभ मिलेगा ।इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद गौड, लोकेन्द्र दत्त गौड, गजेन्द्र दत्त गौड, विरेद्रदत गौड , सोहन नौटियाल, सोहन बहुगुणा , संदीप बहुगुणा,उपेन्द्र गौड, बच्चन दास ,शुशील बहुगुणा , मनोज गौड आदि उपस्थित रहे।