ब्यूरो रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगाँव में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी एस रावत ,डॉ. रफीक खान, डॉ. रोहित भंडारी ने फीता काटकर किया है।
जन औषधि केंद्र के निदेशक गोपाल गोलू डोभाल ने कहा कि जेनेरिक औषधि उपलब्ध होने से गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह औषधी केंद्र के लोगों से कम दाम में गुणवत्ता पूर्ण जेनेरिक दवा लायी जाये। साथ ही बताया कि उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जनऔषधि केंद्र से लोकप्रियता हासिल करें।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी एस रावत ने कहा कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50% से 90% तक की आर्थिक बचत होगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा।
इस दौरान बाबा बौख नाग के माली संजय डिमरी, महाराज गयादास त्यागी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा, l संदीप डोभाल, सीताराम गौड़, केदार सिंह रौतला, राम प्रकाश डोभाल, स्वेता बंधानी, बासुदेव डिमरी, मनवीर परमार, योगेश बंधानी, गणेश डिमरी, मथुरा प्रसाद, भागवत डिमरी, महादेव, वीरेंद्र, संजीव, चंद्रमोहन आदि मौजूद रहे हैं।