रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बडकोट व उप प्रभागीय वनाधिकारी के अवैध वन अपराध पर कड़ा नियंत्रण स्थापित करने के निर्देशन क्रम में वन क्षेत्राधिकारी नौगांव द्वारा रेंज के अंतर्गत वन अपराध नियंत्रण व अवैध अभिवहन को नियंत्रण करने हेतु विशेष अभियान के तौर पर की निकासी चौकी डामटा में बैरियर स्टाफ़ द्वारा गहन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 20/11/2024 को प्रातः वनोपज निकासी चौकी डामटा में नियमित चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर HR67B6680 का ट्रक नौगाँव से देहरादून की ओर जा रहा था ,जिसे चैकिंग के लिए वन विभाग के कर्मचारियों ने रोका लेकिन वाहन चालक द्वारा वाहन को चैक पोस्ट पर चेकिंग हैतु नहीं रोका गया और पीछा करने पर कुछ ही दूरी पर वाहन चालक ट्रक छोड़कर फ़रार हो गया।
वाहन के चैकिंग पर 540 टिन अवैध लीसा भरे पाए गए! वाहन को सीज कर लीसा डिपो नौगांव में लाया गया है चेकिंग के दौरान उपस्थित रहे कर्मचारी मम राज सिंह चौहान वन आरक्षी, भगत दास वन रक्षक और राजेंद्र सिंह रावत चौकीदार मौजूद थे! मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट ने संबंधित स्टाफ को अवैध अभिवहन और वन अपराध पर कड़ा नियंत्रण स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया! संबंधित प्रकरण की गहन जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया गया है।