उत्तरकाशी जिले के राजेंद्र सिह रावत राजकीय महाविद्यालय बडकोट उतरकाशी मे सचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुर्सिल गाँव मे दिनाँक 25/03/22 से 31/03/22 तक सचालित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री जयदेव पवार सामाजिक कार्यकर्ता , विशिष्ट अतिथि नरेश नौटियाल , नीरज बन्धानी , सकलचन्द आर्य , प्रेम लाल ,अनुप जयाडा , लता नौटियाल उपस्थित रहे सात दिवसीय शिविर मे ग्रामीणों व कालेज के छात्र छात्राओं को वोकल फार लोकल आधारित जानकारी उपलब्ध करवाई जिसमें रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारीता के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने ग्रामीण महिलाओं को स्थानीय उत्पादो झगोरा , मडुवा , लालचावल , राजमा , हाथ से बनी उडद बडी व बुराँश फूल से बने जूस आदि की उपयोगिता समेत नगदी फसलों के बारे मे ग्रामीणों को जागरूक किया ओर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह गठन की जानकारी ग्रामीण महिलाओं को दी एन एस एस शिविर के विशिष्ट कार्यक्रम अधिकारी डा० सगीता रावत व क्रार्यक्रम अधिकारी डा ० दयानन्द गैरोला ने बताया कि छात्रों के माध्यम से गांव गाँव जाकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ , जल सरक्षण , सास्कृतिक कार्यक्रमो , जल सरक्षण , तथा ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए NSS शिविर से जागरूक किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रगारग सास्कृतिक क्रार्यक्रमो के साथ शिविर का समापन किया