रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने संजय डोभाल यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिचली पट्टी के गांव का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त कर धन्यवाद अदा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक का फूल मालाओं एवं पारंपरिक रीति रिवाज के साथ ढोल बाजे के साथ स्वागत किया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान यमुनोत्री विधानसभा के पट्टी दिचली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बल्डोगी में निरीक्षण किया ।दिचली पट्टी क्षेत्र में पहुंचकर विधायक संजय डोभाल ने आज विधानसभा यमुनोत्री के पट्टी दिचली ग्राम खलसी, गढ़वाल गाड़, छोटी मणि, बरोल, बडी मणि ,उड़ारीगाड़, बल्डोगी, कुमराड़ा आदि गांव का भ्रमण कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से रू-ब-रू हुए तथा ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिया। इस मौके पर विधायक संजय डोभाल ने कहा कि वह जनता के लिए दिन रात जनता के बीच खड़ा रहकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे। कहा कि क्षेत्र एवं गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों को खुली बैठक में चौपाल लगाकर सभी की सहमति से प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह जनता के उस विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।