रिपोर्ट – विरेन्द्र वर्मा
कैम्पटी। टिहरी जिले के ब्लॉक जौनपुर के अंतर्गत बेल गाँव समीप यूटिलिटी वाहन दुर्घटना होने के कारण 3 लोगों की मृत्यु 2 घायल हो गये। आपको बता दें कि बुधवार को करीब 8 बजे रात्रि के समय महिंद्रा बोलेरो कैंपर वाहन संख्या यूके 07 सीए 2711 विकासनगर से शादी का राशन लेकर गाँव जा रही थी, जो कि बेल गाँव के समीप अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें मौके पर ही 3 लोगों की मौत मौत 2 लोग घायल हो गए। जिसको लेकर जौनपुर में शोक की लहर छा गई। परिवार जनों के साथ साथ ग्रामीणों का रो रो कर बुरा हाल है।
मौके पर ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।मृतकों की पहचान 1 गोविंद सिंह खत्री पुत्र भगत सिंह उम्र 48 वर्ष ग्राम बेल मल्ला जौनपुर टिहरी गढ़वाल, 2 राजेश उर्फ पप्पू सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम सड़क तल्ला जौनपुर टिहरी गढ़वाल, 3 कुंवर सिंह सजवाण पुत्र देव सिंह उम्र 75 वर्ष ग्राम बेल तल्ला, साथ ही घायलों में बलबीर सिंह पुत्र गोबर सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम सड़ब मल्ला, व वाहन चालक मनोज राणा पुत्र बलदेव सिंह राणा उम्र 28 वर्ष ग्राम सड़ब को 108 की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग रेफर किया गया, जहाँ से सभी घायलों को निजी वाहनों से दून अस्पताल देहरादून ले जाया गया है।