रिपोर्ट अमित नौटियाल।
कोटद्वार- डॉक्टर पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में दो दिवसीय अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं वार्षिक पुरस्कार समारोह का समापन आज हुआ। इस अवसर महाविद्यालय में अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में एकांकी नाटक, लोकगीत, लोक नृत्य, कव्वाली, एकल नृत्य छात्रा सुगम संगीत एवं एकल नृत्य छात्र की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन दिवस पर संगीत विभाग द्वारा गढ़वाल की लोक संस्कृति पर झांकी का प्रस्तुतिकरण हुआ। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताएं में बढ़ चढ़कर करनी चाहिए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से लोगों में छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर आती है। इस दौरान प्राचार्य ने छात्रों को नशे से दूर रहने की अपील भी की है। वहीं कला संकाय के संयोजक डॉ जुनीष कुमार ने कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों का सर्वांगीण विकास व प्रतिस्पर्धा की भावनाएं जागृति होती है। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से स्वर्णिम करियर के आगे बढ़ें। इस अवसर पर कला संकाय के संयोजक डॉ जुनीष कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक डॉ सीमा चौधरी, म्यूजिक डिपार्टमेंट हैड चन्दर प्रभा भारती सहित छात्र मौजूद रही।