रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के डामटा उद्यान सचल दल केंद्र में एक दिवसीय प्रधानमंत्री फसल बीमा पाठशाला का किया गया आयोजन जिसमें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विक्रम सिंह चौहान ने काश्तकारों को बताया कि खरीफ की फसलों जैसे टमाटर आलू बीन ,अदरक, मिर्च आदि फसलों के बीमा के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ सचल दल केंद्र प्रभारी चंद्रपाल ने किसानों को बताया कि आजकल मौसम आधारित बीमा कैश क्रॉप जैसे टमाटर आलू, मिर्च , बिन और अदरक आदि के बीमा करवाये जा रहे है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई बताई गई है और इसका प्रीमियम जो कि किसानों को देना है वह टमाटर और आलू का प्रति नाली ₹75 और बीन और मिर्च का प्रति नाली ₹60 और अदरक का ₹100 प्रति नाली है वही चंद्रपाल ने बताया है कि किसान बीमा बैंक और सीएससी में करवा सकते है। प्रभारी डामटा द्वारा किसानों से पिछले वर्ष आई समस्या के बारे में भी पूछा गया ,किसानों द्वारा समस्या जो सामने आई उनमें कॉमन सर्विस सेंटर और बैंक में बीमा कराने में समस्या आती है इस संबंध में किसानों को बताया गया है कि इसमें बैंक और कॉमन सर्विस सेंटर से बात की जाएगी और इसमें कोई भी समस्या नहीं आने देंगे।वहीं इस दौरान सचल दल केंद्र प्रभारी डामटा चंद्रपाल, सचल दल केंद्र प्रभारी बर्नी गाड़ धनवीर नेगी, सचल दल केंद्र कोफ्नोल विनय रावत, एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।