रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के नौगांव रेंज के अंतर्गत गोडर क्षेत्र के जुगड़गांव के जंगलों में लगी आग पर वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के बाद, वन क्षेत्राधिकारी साधु लाल पलियाल व उनकी टीम ने ग्रामीणों के साथ जागरूकता को लेकर की गोष्टी की ,इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नौगांव रेंज साधु लाल पलियाल ने कहा की आग लगने से वन्यजीव प्राणी , पेड़-पौधे , और वन संपदा को नुकसान पहुंचता है, जंगलों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की। जंगलों में आग लगाने से हम सभी को नुकसान होता है। पेड़-पौधे का मरना शुरू हो जाता है। हम सभी के जीवन के लिए शुद्ध वातावरण नहीं मिल पाता है और जीव-जंतु भी इससे प्रभावित होते हैं।अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा जंगलों में आग लगाई जाती है, तो ऐसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान वन दरोगा मालवर चौहान का कहना है कि आग से जीव जंतुओं और वन संपदा को नुकसान पहुंचा है, और और वनों को आग से बचाने के लिए विभाग के साथ-साथ स्थानीय लोगों का सहयोग भी जरूरी है। वही इस दौरान समाजसेवी सुरवीर सिंह चौहान एवं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को आश्वस्त किया कि हम ग्रामीणों द्वारा जंगलों में अब आग नहीं लगायी जाएगी। हम ग्रामीण अन्य लोगों को भी इस बारे में चर्चा कर जागरूक करेंगे। इस दौरान नौगाव रेंज वन क्षेत्राधिकारी साधु लाल पलियाल, फॉरेस्टर मालवर चौहान , फॉरेस्ट गार्ड अरुण असवाल एवं वन विभाग की पूरी टीम, एवं समाजसेवी शूरवीर सिंह चौहान, श्याम लाल , संदीप सिंह चौहान, अजीत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।