रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव रेंज के अंतर्गत वन विश्राम भवन बर्नी गाड़ में वन सरपंचों के साथ वनाग्नि सुरक्षा गोष्टी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में वन विभाग ने वन सरपंचों से वनों को आग से बचाने के लिए सहयोग मांगा।
शुक्रवार को नौगांव रेंज के वन विश्राम भवन बर्नीगाड़ में आयोजित गोष्ठी में वन पंचायत सरपंचों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट सुबोध काला ने कहा कि प्रत्येक क्रु स्टेशन के अंतर्गत संबंधित वन सरपंच वन विभाग के साथ वनाग्नि नियंत्रण में मदद करेगा और सयुंक्त रूप से वनाग्नि से अमूल्य वन संपदा क़ो बचाएंगे। इसी दौरान वन क्षेत्राधिकारी नौगांव रेंज साधु लाल पलियाल ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों एवं वन सरपंचों के सहयोग के बिना वनाग्नि पर नियंत्रण करना संभव नहीं है।
वन क्षेत्राधिकारी मुंगरसन्ती कन्हैया बेलवाल ने कहा कि वनो में आग लगने से वन संपदा को भारी क्षति होती है इन्हे बचाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
इस दौरान बैठक में मौजूद वन सरपंच समीर पंवार ने कहा वनाग्नि नियंत्रण के लिए विभाग का पूरा सहयोग किया जाएगा । इस दौरान वन सरपंचों क़ो वनाग्नि नियंत्रण हेतु टोपी, पैंट, जूते,बोतल के सेट लगभग 60 वन सरपंचों क़ो दिये गए, बैठक में लगभग 80 वनसरपंच उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजेंद्र बिष्ट वन दरोगा, प्रवीण नौटियाल, जयवीर राणा, हलदार सिंह, मिमू देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।