रोबिन वर्मा।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के क्वाड़ी गांव निवासी संदीप ने रेंज कार्यालय बर्नीगाड़ की दीवारों पर थ्रीडी वॉल पेंटिंग इतनी शानदार बनी है कि एक बार के लिए हर व्यक्ति जरूर इनको देखने के लिए रुक रहा है। दीवारों पर वन्यजीव व वन संरक्षण की थ्रीडी पेंटिग बनाई हैं, थ्रीडी वॉल पेंटिंग के जरिए वन्य जीवों के संरक्षण का संदेश दिया है।
संदीप ने बताया है कि उन्होंने एमआइएमटी कॉलेज सुद्धोंवाला से फाइन आर्ट में स्नातक किया हुआ है, और उन्हें मूर्तिकला एवं चित्रकला का शौक है। संदीप ने बताया कि उन्हें अब तक कई जगह सम्मानित किया गया है। एमकेपी पीजी गर्ल्स कॉलेज देहरादून द्वारा आयोजित महादेवी राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी मैं महादेवी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित। रिजर्व पुलिस लाइन जनपद सहारनपुर मे सम्मानित। सम्राट पृथ्वी चौहान पीजी कॉलेज बागपत उत्तर प्रदेश मैं सम्मानित एवं पुरस्कृत। रोटरी हरिद्वार में वॉल पेंटिंग के लिए सम्मानित। रेलवे स्टेशन हरिद्वार द्वारा सम्मानित।
संदीप ने इससे पूर्व रवाई लोक संस्कृति के साथ उत्तरकाशी वरुणावत पर्वत की सुरक्षा दीवार पर नमामि गंगे के तहत वाल पेंटिग, हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत के अंतर्गत स्टेशन की सीढि़यों पर पेंटिग, देहरादून रेलवे स्टेशन में गढ़वाली संस्कृति वाल पेंटिग, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूजेली, खलाड़ी पुरोला में वाल पेंटिग, बर्नीगाड़ रेंज कार्यालय में वाल पेंटिग, जल संरक्षण, शैक्षिक प्रेरक समेत कोरोना काल में अपने क्वाड़ी गांव में रथ देवता की आठ फीट ऊंची मूर्ति के अलावा भाटिया गांव में सती माता की मूर्ति बनाकर अपनी खास पहचान बना चुके हैं।संदीप कहते हैं कि शिवाजी स्टेडियम में आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों के साथ उत्तराखंड के कलाकारों ने मिलकर उन्होंने दो घंटे में विश्व की सबसे बड़ी पेंटिग तैयार कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया था।
किसी भी प्रकार की 3D पैंटिंग के लिऐ संदीप के मोबाइल न +917817836261, +918979957826 पर भी संपर्क कर सकते हैं।