उत्तरकाशी
रोबिन वर्मा।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे उफान पर है। चारों धामों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिस अपनी ड्यूटी और फर्ज निभा रहे हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर केसारी खड्ड नौगांव के पास में कल बूंदी, राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं की बस ट्रैफिक जाम में फंस गई थी, इस दौरान जाम में फंसी बस में सवार एक बुजुर्ग यात्री रामशरण गौतम की तबीयत अचानक खराब हो गयी, मौके पर ड्यूटी में तैनात उत्तरकाशी पुलिस के जवान धर्मेन्द्र परमार द्वारा अपनी निजी मोटरसाइकिल से अतिथि देवो भवः के स्लोगन को चरितार्थ करते हुये मानवता का परिचय देकर बुजुर्ग व्यक्ति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव ले जाकर भर्ती करवाया गया हॉस्पिटल में तीन-चार घंटे चले उपचार के बाद पुलिस जवान ने यात्री को वापस उनके बस तक छोड़ा । इस दौरान राजस्थान से आए हुए यात्रियों ने पुलिस जवान का आभार प्रकट करते हुये उत्तराखंड पुलिस के मानवीय चहेरे की प्रशंसा की गयी।
सुरक्षा और मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस यात्रा मार्गों पर मुस्तैद।
विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। उत्तराखंड में इन दिनों हर कोई चारों धाम करके पुण्य अर्जित करना चाहता है। चाहे वह किसी भी उम्र के हों या कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो। इस तरह देश-विदेश के लोग दर्शन को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इन सभी हजारों, लाखों लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए उत्तराखंड पुलिस यात्रा मार्गों पर मुस्तैद नजर आ रही है।