रिपोर्ट रोबिन वर्मा।
पद्मविभूषण स्वर्गीय व प्रख्यात पर्यावरणविद श्री सुंदर लाल बहुगुणा की प्रथम पुण्यतिथि 21.05.2022 को देहरादून में ” हिमालय बचाओ आंदोलन ” द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” हिमालय प्रहरी – 2022″ क कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे उत्तराखंड व समूचे भारत से समाजसेवा से जुड़े विभूतियों जैसे मुख्य अतिथि महात्मा गांधी की पौत्री तारा गाँधी भट्टाचार्य , मैग्सेसे अवॉर्डी राजेन्द्र सिंह , इंदरजीत कौर , सुमित्रा धूलिया , विधायक किशोर उपाध्याय , ucost निदेशक राजेन्द्र डोभाल , डॉ महेश कुड़ियाल , पूर्व मुख्य सचिव नारायण सिंह नापच्याल जी, समाजसेवी व कांग्रेस नेता अभिनव थापर, विमला बहुगुणा , सुप्रिया रतूड़ी , राहुल कोठियाल आदि ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन राजीव नयन बहुगुणा व समीर रतूड़ी ने किया व समाजसेवी धूम सिंह नेगी को सम्मानित किया गया ।पद्मविभूषित सुंदर लाल बहुगुणा के आदर्शाें व उनके कार्याें को आधार बनाकर उनकी स्मृति में हिमालय प्रहरी नाम से सम्मान दिया गया है। यह सम्मान इस वर्ष प्रसिद्ध पर्यावरणविद व जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मनित धूम सिंह नेगी को दिया गया है। श्री नेगी का सम्मान पत्र पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० अरविंद दरमोड़ा ने प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम की मुख्य अथिति गांधी जी की पुत्री तारा गांधी भट्टाचार्य व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बहुगुणा की पत्नी विमला बहुगुणा ने किया है। जबकि कार्यक्रम का संचालन समीर रतूड़ी व राजीव नयन बहुगुणा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृतियों को याद किया गया, कार्यक्रम में समाजसेवी व कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा – कि मेरा सौभाग्य है कि बचपन से ही पुरानी टिहरी में तमाम बाँध विरोधी आंदोलनों में सुंदरलाल बहुगुणा को बहुत नजदीक से देखा, और उनसे बहुत कुछ सीखा है।