रिपोर्ट रोबिन वर्मा
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट आईटीआई में एक दिवसीय स्वरोजगार कैंप का आयोजन किया गया ।कैंप में लगभग 80 से अधिक आईटीआई के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी के महाप्रबंधक यूके तिवारी ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दी , जिसमें महाप्रबंधक यूके तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके, साथ ही कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वरोजगार कैंपों का आयोजन किया जाएगा, वहीं इस दौरान कहा की नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना चाहिए स्वरोजगार को अपना के स्वयं का उद्यम स्थापित करना होगा जिससे आने वाले समय में हम स्वयं बेरोजगार लोगों को रोजगार दे सके। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी के मुख्य सहायक प्रहलाद भटनागर ने कहा कि उद्योग विभाग उत्तरकाशी के द्वारा स्वरोजगार से संबंधित कई योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है जो कि बेरोजगार युवक और युवतियों को अपना स्वयं का उधम स्थापित करने के लिए काफी मददगार साबित हो रही है , साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी।